UP Scholarship Fresh और Renewal Login परिक्रिया। 

कई छात्रों को सही सेटप्स मालूम न होने या अपना पासवर्ड और पंजीकरण नंबर भूल जाने के वजह से UP Scholarship login नहीं कर पाते है। जिससे वह अपना स्कॉलरशिप का आवेदन फॉर्म को सुधार करना, या स्टेटस और भुगतान की जानकारी आदि वगैरह नहीं देख पाते। 

इस इमेज में आपको UP Scholarship फ्रेश और रिन्यूअल Login करने का परिक्रिया दिखाया गया है

चिंता न करे, क्युकि इस ब्लॉग में, मैने आपको यूपी स्कॉलरशिप के लिए Fresh और Renewal Login करने का आसान प्रक्रिया बताया हूँ और साथ ही, ये भी गाइड किया हूँ, कि अगर आप अपना पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर वगैरह भूल गए हो, तो कैसे आप दोबारा फॉरगेट पासवर्ड करके लॉगिन कर सकते है।

UP Scholarship Login – Overview

Scholarship NameUP Scholarship 2024-2025
Offered ByUttar Pradesh Government
Type of ScholarshipPre-Matric & Post-Matric Scholarship
Aimछात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Application Start1 July, 2024
Last date to submit December 20, 2024
Scholarship Types UP Scholarship के लिए Fresh और Renewal Login प्रक्रिया
Official Websitescholarship.gov.in

UP Scholarship Fresh Login करने के तरीके

अगर आप पहली बार यूपी स्कॉलरशिप अप्लाई कर रहे है तो सबसे पहले, आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस वेबसाइट को फॉलो करके आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है, उसके बाद, आप फ्रेश लॉगिन करे, निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप फ्रेश लॉगिन कर सकते हैं।

Fresh Login करने के लिए स्टेप बय स्टेप गाइड

1. सबसे पहले, आप यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके, फिर मेनू बार से Students ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

2. अब आपके स्क्रीन पर तीन ऑप्शन – ‘Registration’, ‘Fresh Login’, और ‘Renewal Login’ दिखाई देंगे। पहली बार आवेदन करने वाले छात्र Fresh Login के विकल्प को चुनें। 

image

3. इसके बाद आपको सामने 4 अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे: चले इसके बारे में आपको अच्छा से समझाते हैं।

  • Prematric Student Login: यदि आप कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र है, तो फिर आप इस ऑप्शन को चुनेंगे।
  • Intermediate Student Login: यदि आप 11वीं और 12वीं के छात्र है, तो फिर आप इस ऑप्शन को चुनेंगे
  • Postmatric Other Than Inter Student Login: यदि आप  डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट के छात्र है, तो फिर आप इस ऑप्शन को चुनेंगे।
  • Postmatric Other State Student Login:  यदि आप उत्तर प्रदेश के बाहर के छात्र है, तो फिर आप इस ऑप्शन को चुनेंगे। 

4. इसके बाद, आप अपने आवेदन और पाठ्यक्रम का प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड इन सभी जानकारी को भर करके, Submit बटन पर क्लिक कर दे।

image 1

5. अब आपके स्क्र्रीन के सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगी, जिसमें आपको यूपी स्कॉलरशिप के रिलेटेड सभी ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ से आवेदन फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, वेरीफाई करवाना और स्कॉलरशिप की स्टेटस चेक कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करे।

Renewal Login करने के लिए स्टेप बय स्टेप गाइड

1. यदि आपने पहले आवेदन किया था, तो आपको Renewal Login का ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। इसके बाद आप जिस पाठ्यक्रम के तहत आते उस विकल्प को चुने।

2. विकल्प चुनने के बाद, एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल करके, Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

3. अब आप सभालतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे, लॉग इन होने के बाद, आप अपने यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन की सभी जानकारी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशिप लॉग इन में समस्या आने पर किया करे?

यदि आपको लॉग इन करते समय किसी भी प्रकार का समस्या आ रही हो, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इन सभी विकल्पों का इस्तेमाल करके आप आसानी से समाधान पा सकते है:

पासवर्ड भूल गए?

  • अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें।
Simple easy steps 71
  • क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगी, फॉर्म में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसे आपको भरना होगा जैसा की- रजिस्ट्रेशन संख्या, रोल कोड, कैप्चा कोड और अंत में “पासवर्ड पुनः प्राप्त करें”, पर क्लिक कर दे, और फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिए एक नया पासवर्ड क्रिएट कर ले।

पंजीकरण नंबर भूल गए?

  • अगर आप अपना पंजीकरण नंबर भूल गए है तो, “Retrieve Registration Number” का विकल्प का उपयोग करके अपनी जन्म तिथि व अन्य जानकारी दर्ज कर दे, जिससे आपका पंजीकरण नंबर पुनः प्राप्त हो जाएगी।

तकनीकी समस्या?

  • अगर ऑफिसियल वेबसाइट का सर्वर डाउन है, तो आप देर रात या सुबह जल्दी ओपन करे।

Conclusion 

इस आर्टिकल में, हम आपको ‘Fresh Login’, और ‘Renewal Login’ और साथ में पासवर्ड फॉरगेट करने का सिंपल गाइड प्रदान किया हूँ, बस आप इस ब्लॉग पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से लॉग इन कर सकते हैं अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

FAQs

उत्तर:- पासवर्ड भूल जाने पर आप  ‘Forgot Password’ का इस्तेमाल करके नया पासवर्ड बना सकते है।

उत्तर:- यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट- https://scholarship.up.gov.in/, से आप ‘Fresh Login’, और ‘Renewal Login’ कर सकते है।