UP Scholarship Registration Password Reset कैसे करें? जानें पूरी परिक्रिया 

कुछ छात्रों को अपना Registration Password भुल जाने के वजह से टेंशन होती है, क्युकी पासवर्ड रिसेट परिक्रिया के बारे में उन्हें सही से पता नहीं होता है, जिससे वें यूपी स्कॉलरशिप के जुड़ी कोई भी परिक्रिया जैसे – स्टेटस चेक करना या फॉर्म में दोबारा सुधार करने में मुश्किल हो जाता है। 

Guide on UP Scholarship Registration Password reset  creation with a blurred background of students.


अगर आप अपना Registration Password Reset करना चाहते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैने इस आर्टिकल में, आपको Password Forget करने के लिए सरल और आसान परिक्रिया में बताया है, बस बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपना पासवर्ड पुनः प्राप्त कर सकते है।

आप अपना Registration Password Reset कैसे करें?

अगर आप अपना Registration Password भूल गए है, तो निचे दिए गए सभी चरणों का पालन करके आसानी से पासवर्ड रीसेट करके दोबारा प्राप्त कर सकते है। 

  • अपने पासवर्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले आपको UP Scholarship https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • फिर, होमपेज में आपको  ‘Student’ सेक्शन का एक ऑप्शन मिलेगा, इसके Dropdown Menu  में जाकर आप आपने लॉग इन का प्रकार चुन करके क्लिक कर दे। 
This image shows registration, fresh login, and pre-matric, post-matric login options.
  • लॉग इन का प्रकार चुनने के  बाद, आपके स्क्रीन पर, login page खुल कर जाएगी, यहाँ आप अपना बेसिक जानकारी दर्ज करके ‘Forget password’ पर क्लिक कर दे। 
UP Scholarship login page showing fields for student details and forget password link.
  • Click Here पर टैब करने के बाद, फिर से आपके सामने एक नया फॉर्म खुल करके आ जायेगा, जिसमे आपको अपना कुछ डिटेल्स दर्ज करनी पड़ेगी, जैसे- जनपद का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, संस्थान का नाम, कैप्चा कोड आदि। 
  •  इन सभी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद, “पासवर्ड पुनः प्राप्त करें” बटन पर क्लिक कर दे। 
Screenshot of a registration forget password form on the UP Scholarship portal with several text fields highlighted.
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका Registration Password दिखाई देने लगेगी। 

Conclusion 

इस आर्टिकल में, हमने आपको यूपी स्कॉलरशिप Registration Password Reset करने के लिए, आसान चरणों में गाइड किया हूँ, बस आप बताये गए, सभी चरणों का पालन  करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड रीसेट पुनः प्राप्त कर सकते हैं। 

FAQs

उत्तर:- यूपी स्कॉलरशिप वेबसाइट के लॉगिन पेज में पर जाकर, अपना कुछ बेसिक डिटेल्स भर ले, फिर “पासवर्ड पुनः प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके स्क्रीन पर आपका पासवर्ड दिखाई देगी।

उत्तर:- आप यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट-scholarship.up.gov.in से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।