UP Scholarship 2024-25 – Pre & Post Matric आवेदन, पात्रता, स्टेटस चेक
UP Scholarship योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की है। इस योजना में, प्री-मैट्रिक (9वीं और 10वीं) और पोस्ट-मैट्रिक (11वीं और उससे ऊपर) स्कॉलरशिप शामिल हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य जो भी छात्र शिक्षा के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे, उन सभी छात्रों को स्कॉलरशिप के जरिये आर्थिक मदद पहुंचना है, ताकि उसे अपनी पढ़ाई के लिए किसी भी रुकावट का सामना न हो।
इस ब्लॉग में, हम आपको ऑनलाइन ‘आवेदन’, ‘रजिस्ट्रेशन ’ और ‘स्टेटस’ चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड प्रदान करेंगे, UP स्कॉलरशिप से संबंधित सभी जानकारी और आवश्यक लिंक आपको हमारे इस ब्लॉग पर मिलेंगे, जिससे आप आसानी से समय पर आवेदन कर सकें और अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहारा पा सकें।
Scholarship Name | UP Scholarship 2024-2025 |
Offered By | Uttar Pradesh Government |
Type of Scholarship | Pre-Matric & Post-Matric Scholarship |
Aim | छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
Application Start | 1 July, 2024 |
Last date to submit | December 20, 2024 |
Final Completion last Date | December 31, 2024 |
Hard Copy Submit to College | 5 Jan 2025 |
Correction Period | 29 Jan to 5 Feb 2025 |
Official Website | scholarship.gov.in |
UP Scholarship 2024-25 – Categories
उत्तर प्रदेश सरकार निम्नलिखित श्रेणियों में छात्रवृत्ति प्रदान कराती है:
- Pre-Matric Scholarship:- कक्षा 9th और 10th के छात्रों के लिए
- Post-Matric Scholarship:- कक्षा 11th और 12th के छात्रों के लिए
- Post-Matric Other Than Inter:- डिप्लोमा, UG, PG यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए
- Post-Matric Out Side State:- दूसरे राज्य के स्टूडेंट्स के लिए
Category | Direct Link |
UP Scholarship Post-Matric (Fresh candidates) | Click Here |
UP Scholarship Post-Matric (Renewal candidates) | Click Here |
UP Scholarship Post-Matric outside the state (Fresh candidates) | Click Here |
UP Scholarship Post-Matric outside the state (Renewal candidates) | Click Here |
UP Scholarship Post-Matric, other than Intermediate (Fresh candidates) | Click Here |
UP Scholarship Post-Matric, other than Intermediate (Renewal candidates) | Click Here |
UP Scholarship Pre-Matric (Fresh candidates) | Click Here |
UP Scholarship Pre-Matric (Renewal candidates) | Click Here |
UP Scholarship Apply Online- आवेदन करने के तरीके
इस योजना के तहत दो प्रकार के आवेदन होते हैं: फर्स्ट-टाइम आवेदन करने वाले (Fresh Candidates) और पुराने लाभार्थियों के लिए रिन्यूअल (Renewal Candidates)। यदि आपने पिछले वर्ष इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाया था, तो आपको इस वर्ष सिर्फ रिन्यूअल फॉर्म भरना होगा।
Fresh और Renewal Candidates दोनों के लिए UP Scholarship Apply करने का प्रक्रियाएं थोड़ा अलग-अलग हैं, यदि आप पहली बार इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रहे है, तो सबसे पहले आपको Fresh Resistration करना होगा, Registration करने का सरल प्रोसेस निचे मैंने आपको विस्तार से गाइड किया हूँ।
💡 नोट:- सभी कैंडिडेट्स को में बताना चाहूंगा की आप सभी स्कॉलरशिप अप्लाई करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखना ताकि फॉर्म भरते समय आपलोगो को कोई परेशानी न हो।
UP Scholarship Fresh Registration करने के Step- by Step तरीके
यहाँ आपलोगो को UP Scholarship Fresh रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप बय स्टेप गाइड किया गया है ताकि आप आसानी से रजिस्ट्रेशन परिक्रिया पूरा कर सके।
1. सबसे पहले UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट :- scholarship.up.gov.in पर जाएं।
2. ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर ‘Students’ सेक्शन में जाएं, वहाँ आपको तीन options ‘Registration’, ‘Fresh Login’, ‘Renewal Login’ दिखाई देंगे, उनमे से आप ‘Registration’ ऑप्शन को चुनें।
3. उसके बाद, आपके Mobile/Desktop स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आपको अपनी जाति और कक्षा के अनुसार रजिस्ट्रेशन विकल्प दिखाई देगा, आप इनमे से जिस विकल्प के तहत आते है, उस पर क्लिक करें।
4. फिर, आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जिला, शिक्षण संस्थान, जाति, धर्म, नाम, माता और पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल, और अन्य विवरण दर्ज करें। ध्यान रखें कि जानकारी आपके आधार कार्ड और हाई स्कूल मार्कशीट से मैच होनी चाहिए।
5. उसके बाद, अपना मोबाइल नंबर, हाई स्कूल का अनुक्रमांक, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें, फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
6. OTP दर्ज करने के बाद, सबमिट बटन को दबा दे। अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, और आपकी रजिस्ट्रेशन रसीद स्क्रीन पर दिखाई देगी।
7. अब आप रसीद का प्रिंट आउट निकाल लें , फिर लॉगिन पेज पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड भर करके लॉगिन करें।
UP Scholarship Login और आवेदन फॉर्म भरने का परिक्रिया।
रजिस्ट्रेशन परिक्रिय पूरा होने के बाद अब आप सभी कैंडिडेट्स को login करना होगा, ताकि आप आगे की प्रोसेस पे जा सके, निचे आपको सरल तरीके से गाइड किया गया है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के आसानी से लॉगिन कर सके।
1. सबसे पहले, कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के हैडर सेक्शन पर जाकर ‘Students’ विकल्प पर क्लिक करें।
2. ‘Students’ विकल्प को क्लिक करने के बाद, अब आपलोगो को 3 विकल्प ‘Registration’, ‘Fresh Login’, और ‘Renewal Login’ दिखाई देंगे। चले निचे आपके इसके बारे में विस्तार से गाइड करते है ताकि आप बिना कन्फूशन के आसानी से समझ सके।
Fresh Login- पहली बार UP Schoalarship अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स Fresh Login विकल्प को चुने, इस विकल्प के अंदर आपको 4 और ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसे आप निचे देख सकते है :
- Prematric Student Login:- यदि आप कक्षा 9th और 10th के स्टूडेंट्स है और UP Schoalarship स्टेटस चेक करना चाहते है तो फिर आप इस विकल्प को चुने।
- Intermediate Student Login:- यदि आप कक्षा 11th और 12th के स्टूडेंट्स है तो फिर आप इस विकल्प को चुने।
- Postmatric Other Than Inter Student Login: – इस विकल्प को सिर्फ वे स्टूडेंट्स चुनेंगे जो कक्षा 11th, 12th से ऊपर पढ़ाई कर रहे है जैसे:- Diploma, Ug, Pg etc.
- Post matric Other State Student Login:- अगर कोई स्टूडेंट्स दुसरे राज्य के निवासी हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते है वैसे स्टूडेंट्स .इस विकल्प का चयन करे।
Renewal Login- यदि आप पुराने आवेदक हैं, तो ‘Renewal Login’ का विकल्प चुनें, Renewal Login चुनने के बाद फिर से आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे, आप उनमे से एक विकल्प को चुने जिस पाठ्यक्रम के तहत आप आते हैं, और अपनी जरुरी जानकारी दर्ज करके आगे बढ़े। बाकि आगे का स्टेप निचे दिया गया है।
3. फ्रेश लॉगिन के लिए, आपलोगों को अपना आवेदन और पाठ्यक्रम का प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर टैब करनी पड़ेगी।
5. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया डैशबोर्ड खुल जायेगा, उनमें कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, उन सरे ऑप्शन को आपलोगों को फील करना होगा।
- अब आपलोगों को डिजिलॉकर से सत्यापन करने के लिए 3rd ऑप्शन को चयन करना होगा। जिससे आपके सामने इस तरह का एक पेज खुल जायेगा।
- उसके बाद एक 6 अंक का सिक्योरिटी पिन क्रिएट करना होगा, फिर आपके आधार कार्ड के डिटेल्स के हिसाब से एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा
- फिर इसी पेज के निचे आपको verify का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे, जिससे डिजिलॉकर ‘Verify’ हो जाएगा।
- छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पर क्लिक करके, स्टेप बय स्टेप सभी सेक्शन के ऑप्शन की आवश्यक जानकारी को भर ले।
- अपने फोटो और जाति, आय प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- फिर, बाकी सभी ऑप्शन को पूरा करके, आधार नंबर डालकर प्रमाणीकरण करें और वेरिफिकेशन के बाद आवेदन का प्रिंट निकल ले।
- इसके बाद, आपलोंग अपने कॉलेज में जाकर आवेदन पत्र की जांच करवा लें, और फाइनल प्रिंट 3 दिन बाद जमा कर दें।
- ध्यान दें कि नाम और आधार कार्ड की जानकारी मेल खानी चाहिए ताकि रजिस्ट्रेशन पूरा हो सके।
- इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अब आपकी छात्रवृत्ति सुनिश्चित हो जाएगी।
UP Scholarship Status कैसे चेक करेंगे?
यदि आपने Fresh या Renewal UP Scholarship अप्लाई कर दी है अब आप चाहते है की अपने स्कॉलरशिप का करंट स्टेटस चेक कैसे करे, तो आप गबराये नहीं निचे आपको सरल स्टेप बय स्टेप गाइड किया गया है बस आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना स्कॉलरशिप का करंट स्टेटस चेक कर सकते है
1. Scholarship Status check करने के लिए सबसे पहले UP स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं-:-scholarship.up.gov.in.
2. ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपलोगो को ‘Student’ का विकल्प दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे।
3. ‘स्टूडेंट’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अब आपलोगो को वेबसाइट के हैडर सेक्शन पर 3 विकल्प ‘Registration’, ‘Fresh Login’, और ‘Renewal Login’ विकल्प दिखाई देंगे।
4. नए आवेदक ‘Fresh Login’ ऑप्शन को चुनें और अपनी वर्ग के अनुसार विकल्प को चयन करें, जैसे कि class 9th to 10th के लिए Pre-matric या class 11th to 12th के लिए Intermediate etc.
5. उसके बाद, आप अपना बेसिक डिटेल्स जैसा – रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, और पासवर्ड/वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके ‘Submit Button’ पर प्रेस करें।
6. ‘Submit Button’ पर प्रेस करने के बाद, अब आप अपने प्रोफाइल में लॉगिन हो जायेंगे।
7. अपने प्रोफाइल में लॉगिन करने के बाद ‘Check Current Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
8. क्लिक करने बाद, आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ आप अपनी UP छात्रवृत्ति की वर्तमान स्थिति अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं।
💡 नोट:- यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड याद न हो, तो आप ‘Forget Password’ विकल्प को चुने, कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर आप एक नया password बना सकते हो।
UP Scholarship 2024-2025 Eligibility Criteria
उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक पात्रता शर्तें, पूरी होनी चाहिए। जिनमें Academic Qualification, Academic Qualification और कुछ जरुरी Documents शामिल हैं। पात्रता निम्नलिखित है:
- Annual Income Limit:-
- General, OBC, and अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों का वार्षिक आय सीमा: 2 लाख रुपये से कम होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों का वार्षिक आय सीमा: 2.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए।
- Academic Qualification:- छात्रों को अपने अंतिम परीक्षा पास करना अनिवार्य है
- Documents:- वैध जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य है।
- Domicile: छात्रों को उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होने अनिवार्य है और UP के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई कर रहे हों।
- Class Leval:
- Pre-matric:- 9वीं और 10वीं कक्षा।
- Post-matric:- 11वीं और 12वीं कक्षा।
- Higher Education: Undergraduate, Postgraduate, Diploma, or Certificate Programs University.के छात्रों के लिए भी।
UP Scholarship Required Documents: आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
UP Scholarship Fresh आवेदक के लिए जरूरी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट की सूची:
- अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
- मान्य जाति प्रमाणपत्र
- मान्य आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार से जुड़े बैंक खाता पासबुक
- फीस रसीद संख्या
- नामांकन संख्या
- आधार कार्ड
- आपके हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ई-मेल आईडी
UP Scholarship Renewal आवेदक के लिए जरूरी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट की सूची:
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- लॉग इन पासवर्ड
Important dates
- आवेदन शुरू होने की तिथि:- 1 जुलाई 2024
- आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि:- 20 दिसंबर 2024
- आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि:- 31 दिसंबर 2024
- हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि:- 5 जनवरी 2025
- आवेदन में सुधार करने की अवधि:- 29 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025
Conclusion
UP Scholarship योजना छात्रों को उनकी शिक्षा में आर्थिक सहारा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा शुरू की गयी है ,जिससे वे बिना वित्तीय रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस ब्लॉग में आवेदन, रेसिसट्रेशन और स्टेटस चेक करने की सरल प्रक्रिया बताई है, जिससे आप आसानी से आवेदन और रेसिसट्रेशन कर सकते हैं मुझे आशा है, की आपको इस आर्टिकल को पढ़कर मदद मिली होगी।
Faqs
Releted Post