UP Scholarship Form Correction करने की परिक्रिया।

अगर कोई छात्रों को UP Scholarship Form भरते समय कोई गलती हो जाए, जैसे की-  नाम, आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, या अन्य कोई भी जानकारी गलत होने से फॉर्म रिजेक्ट हो गयी हो। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठता है, कि इसे ठीक कैसे किया जाये या Form Correction कैसे करुँ?

इस इमेज में, UP Scholarship Form Correction करने के बारे में दिखाया है

इसके लिए आपको कोई चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, इन समस्या का समाधान के लिए यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर “फॉर्म करेक्शन” का ऑप्शन दिया जाता है, जहां से आप form correction करके दोबारा सुधार सकते हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको “फॉर्म करेक्शन”  करने के लिए स्टेप बय स्टेप गाइड प्रदान करेंगे।

UP Scholarship Form Correction – Overview

Scholarship NameUP Scholarship
Offered ByDepartment of Social Welfare, U.P
Blog CategoryUP Scholarship आवेदन फॉर्म करेक्शन
Application Start1 July, 2024
Last date to submit December 20, 2024
Official Websitescholarship.gov.in

UP Scholarship Form Correction कैसे करे? 

अगर आपके UP स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में गलती हो जायें, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्युकि UP सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर “फॉर्म करेक्शन” का ऑप्शन दिया गया है, जिससे आप अपनी गलतियों को सुधार कर सकते हैं। निचे हम आपको स्टेप बय स्टेप गाइड किया हूँ, ताकि आप आसानी से अपने का फॉर्म करेक्शन कर सकें।

UP Scholarship Form Correction करने का Step-by-Step गाइड 

  • सबसे पहले, आप यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये- (https://scholarship.up.gov.in/). 
  • यूपी स्कॉलरशिप के होमपेज के Menu Bar में आपको “Student” ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
7
  • जैसे ही आप  “Student” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने और विकल्प दिखाई देंगे, अब आप फ्रेश या रिन्यूअल जो भी फॉर्म भरा था, उस  हिसाब से विकल्प पर  चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगी, जहाँ आपको अपना ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’, ‘जन्मतिथि’, पासवर्ड’, और ‘कैप्चा कोड’ डालकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।
Simple easy steps 71
  • लॉगिन होने  के बाद, आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ आपको left sidebar में “आवेदन पत्र को संशोधित करें” विकल्प नज़र आएगी, उसपर क्लिक कर दे।
आवेदन पत्र को संशोधित करें
  • क्लिक करते ही, अब आपके आवेदन का फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिन-जिन  विकल्प में गलती हुई है, उन्हें सुधार करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दे।
Simple easy steps 84
  • उसके बाद, आपके स्क्रीन पर “आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक संशोधित हो चुका है” ये इमेज दिखाई देगा। निचे आपको करेक्शन स्लिप प्रिंट निकलने का ऑप्शन मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करे।
Simple easy steps 83
  • लिंक पर क्लिक करने बाद, आप पहले डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे, जहां आपको “संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Simple easy steps 85
  • उसके बाद, आपके स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जाएगा, उसे आप  प्रिंट निकाल के अपने संस्था या स्कूल में जमा कर दे।
15

UP Scholarship Form Correction Dates Time Table 

EventsPre-Matric Post-Matric 
Correction starts05th November 202406th December 2024
Correction ends11th November 202412th December 2024
Scholarship Distribution19th December 202420th January 2024

जरूरी बातें

  • करेक्शन समय सीमा का ध्यान रखना, करेक्शन विंडो केवल कुछ समय के लिए ही खुली रहती है। 
  • करेक्शन फॉर्म भरते समय ध्यान दें कि दोबारा कोई और गलती न हो।
  • करेक्शन करने से पहले, हमेशा जरूरी दस्तावेज तैयार रखना।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग: 18001805131
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग: 18001805229

Conclusion

इस ब्लॉग में, मैने आपको यूपी स्कॉलरशिप “फॉर्म करेक्शन” करने का आसान प्रोसेस बताया हूँ इस स्टेप बय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप अपनी फॉर्म में हुई गलतियों को आसानी से सुधार कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा। 

FAQs

उत्तर:- हाँ, अगर आप फॉर्म में गलत जानकारी भर दी है, तो आप “फॉर्म करेक्शन” का विकल्प का चयन करके अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।

उत्तर:- फॉर्म करेक्शन की समय सीमा यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर घोषित की जाएगी। आपको समय सीमा के अंदर ही करेक्शन करना होगा, क्युकी करेक्शन विंडो केवल कुछ समय के लिए ही खुली रहती है। 

उत्तर:- Form Correction करने के लिए आपको, जैसे कि आपके आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और स्कूल या संस्था से संबंधित प्रमाण पत्र दस्तावेज अपने पास तैयार रखना है।