UP Scholarship Registration Password Reset कैसे करें? जानें पूरी परिक्रिया
कुछ छात्रों को अपना Registration Password भुल जाने के वजह से टेंशन होती है, क्युकी पासवर्ड रिसेट परिक्रिया के बारे में उन्हें सही से पता नहीं होता है, जिससे वें यूपी स्कॉलरशिप के जुड़ी कोई भी परिक्रिया जैसे – स्टेटस चेक करना या फॉर्म में दोबारा सुधार करने में मुश्किल हो जाता है।
अगर आप अपना Registration Password Reset करना चाहते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैने इस आर्टिकल में, आपको पासवर्ड रीसेट करने के लिए सरल और आसान परिक्रिया में बताया है, बस बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपना पासवर्ड पुनः प्राप्त कर सकते है।
आप अपना Registration Password Reset कैसे करें?
अगर आप अपना Registration Password भूल गए है, तो निचे दिए गए सभी चरणों का पालन करके आसानी से पासवर्ड रीसेट करके दोबारा प्राप्त कर सकते है।
- अपने पासवर्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले आपको UP Scholarship https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर, होमपेज में आपको ‘Student’ सेक्शन का एक ऑप्शन मिलेगा, इसके Dropdown Menu में जाकर आप आपने लॉग इन का प्रकार चुन करके क्लिक कर दे।
- लॉग इन का प्रकार चुनने के बाद, आपके स्क्रीन पर, login page खुल कर जाएगी, यहाँ आप अपना बेसिक जानकारी दर्ज करके ‘Forget password’ पर क्लिक कर दे।
- Click Here पर टैब करने के बाद, फिर से आपके सामने एक नया फॉर्म खुल करके आ जायेगा, जिसमे आपको अपना कुछ डिटेल्स दर्ज करनी पड़ेगी, जैसे- जनपद का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, संस्थान का नाम, कैप्चा कोड आदि।
- इन सभी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद, “पासवर्ड पुनः प्राप्त करें” बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका Registration Password दिखाई देने लगेगी।
Conclusion
इस आर्टिकल में, हमने आपको यूपी स्कॉलरशिप Registration Password Reset करने के लिए, आसान चरणों में गाइड किया हूँ, बस आप बताये गए, सभी चरणों का पालन करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पासवर्ड रीसेट पुनः प्राप्त कर सकते हैं।