UP Scholarship Helpline Number का उपयोग कैसे करे?

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए UP Scholarship योजना शुरू की है, लेकिन कई छात्रों को आवेदन फॉर्म भरते समय या स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करते समय कई बार समस्याये आ जाती है इसीलिए UP सरकार ने छात्रों के मदद के लिए Helpline Number जारी किया है।

इस इमेज में, UP स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी समस्या के लिए Helpline Number का उपयोग करना बताया है।

इस आर्टिकल में, हम आपको बतायेंगे, की UP Scholarship के संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए Helpline Number का उपयोग किस तरह आप कर सकते है, ताकि आप बिना किसी परेशानी और दिक्ततों के अपनी स्कॉलरशिप से संबंधित हर समस्याओं का हल पा सकें।

UP Scholarship Helpline Number: Overview

Scholarship NameUP Scholarship
Offered ByUttar Pradesh Government
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेशToll Free No. 18001805131
अल्प संख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेशToll Free No. 18001805229
Email Support[email protected]
Common Problem आवेदन प्रक्रिया में गलती हो जाना, भुगतान से संबंधित या सत्यापन की समस्या आदि।
Official Portal scholarship.gov.in

छात्र Helpline Number से सहायता कैसे प्राप्त कर सकते है?

1. फोन के माध्यम से सहायता प्राप्त करे 

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेशToll Free No. 18001805131
अल्प संख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेशToll Free No. 18001805229

  • हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले ये सभी जानकारी पहले से तैयार रखें, जैसे की – पंजीकरण संख्या, आधार नंबर और बैंक खाता आदि।  
  • उसके बाद, हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल कनेक्ट होने पर अधिकारी को अपनी सभी समस्या को विस्तार से बताएं।

इन दोनों Numbers पर कॉल करके, छात्र यूपी स्कॉलरशिप के रिलेटेड अपनी सभी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

2. ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त करे 

यदि आपको फोन कॉल करना संभव न लगे, तो आप इस इमेल ‘[email protected]’ के जरिये से भी सहायता प्राप्त कर सकते है। निचे दिए गए सभी जानकारी  ईमेल में शामिल करें:

  • अपना नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर  (Registration ID)
  • स्कॉलरशिप श्रेणी
  • समस्या को विस्तार से लिख के ईमेल भेजे।

किन- किन समस्याओं के लिए Helpline Number का उपयोग कर सकते है?

UP Scholarship अप्लाई करने के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे:

  • आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाना।  
  • स्कॉलरशिप स्टेटस अपडेट होने में देरी लगना।
  • भुगतान से संबंधित समस्याएं आ जाना। 
  • अन्य तकनीकी या दस्तावेज़ से जुड़ी कोई समस्याएं आ जाना। 
  • पैसा आपके खाते में ट्रांसफर नहीं हुवा हो। 
  • सत्यापन प्रक्रिया में समस्या आ जाना। 

आप Helpline Number पर संपर्क करके, आसानी से इन सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

इस ब्लॉग में, मैने आपको यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस बताया हूँ इस आसान गाइड की मदद से आप, हेल्पलाइन नंबर या ईमेल दोनों के जरिये से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs

उत्तर:- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए ये Helpline Number- 18001805131 और अल्प संख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के लिए ये Helpline Number- 18001805229 है।

उत्तर:- नहीं, Helpline Number पर कॉल करने का कोई शुल्क नहीं लगता, यह टोल-फ्री सेवा है।

उत्तर:- यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक पोर्टल ये – https://scholarship.up.gov.in/ है।