UP Scholarship Registration और Fresh & Renewal आवेदन परिक्रिया।
हर साल हजारों छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते है, लेकिन कई छात्रो को Registration और Fresh & Renewal आवेदन फॉर्म भरने की परिक्रिया में कन्फ्यूजन बनी रहती है, इसके वजह से कई बार छात्र फॉर्म भरने में गलती कर देते है, या अपने जरूरी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड नहीं कर पाते। लेकिन इसके लिए आप चिंता न करे।
इस आर्टिकल में, हमने आपको UP Scholarship Registration और Fresh & Renewal के लिए Application Form 2024-25 भरने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताया हूँ, ताकि आपको अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन Form भरते वक़्त कोई परेशानी न हो।
Scholarship Name | UP Scholarship |
Offered By | Uttar Pradesh Government |
Category | Registration और Form फील करने के लिए |
Year | 2024-25 |
Application Start | 1 July, 2024 |
Last date to submit | December 20, 2024 |
Official Website | scholarship.gov.in |
UP Scholarship Registration कैसे करे?
यूपी स्कॉलरशिप के लिए दो प्रकार के आवेदन होता हैं:
- Fresh Candidate
- Renewal Candidate
Fresh Candidate: जो विधार्थी पहली बार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उसे सबसे पहले, रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सबसे पहले, आपलोगों को यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा:- https://scholarship.up.gov.in/
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद, आपको हैडर सेक्शन में “Student ” का ऑप्शन दिखाई मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने एक ड्राप डाउन मेनू खुल जायेगी, जहा आपको ‘Registration’ का एक विकल्प दिखाई देंगी, उस पर फिर से टैब कर दे।
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको अपनी श्रेणी के अनुसार जिस भी कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है उस ऑप्शन पर चयन कर दे।
- चयन करने के बाद, अब आपके सामने “New Registration Form” खुल जाएगी। फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे:
- जिला
- शिक्षण संस्थान
- धर्म और जाती समूह
- छात्र /छात्रा का नाम (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर)
- माता और पिता का नाम
- जन्मतिथि (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर) (dd/mm/yyyy)
- लिंग (Gender)
- हाई-स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष
- हाई-स्कूल बोर्ड
- हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक
- आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर (आधार नंबर से लिंक)
- पासवर्ड और कैप्चा कोड
- इन सभी जानकारी को भर करके, Generate OTP पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही आपके मोबाइल में एक OTP आ जाएगी, उसे डाल करके आप Submit Button पर टैब कर दे।
- अब आपका UP Scholarship Registration UP Scholarship Registration परिक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, जिसे आप अपनी स्क्रीन पर आपकी रजिस्ट्रेशन रसीद देख सकते है।
- इस रसीद को आप प्रिंट आउट निकलवा लें।
UP Scholarship Fresh & Renewal Online Form कैसे भरे?
आप निचे दिए गए, स्टेप बय स्टेप गाइड को फॉलो करके आसानी से अपना फॉर्म फील कर सकते है।
Fresh Login:
जो छात्र पहली बार इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो उसे फ्रेश लॉगिन ऑप्शन का चयन करना होगा। तो नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करे–
- आपको सबसे पहले, होमपेज से Student ऑप्शन पर क्लिक करके, Fresh Login पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको और भी विकल्प दिखाई देगी। उनमे से आप जिस भी कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के बाद, लॉगिन पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर टैब करना होगा।
- अब आप अपने फॉर्म में लॉगिन हो जायेंगे। लेफ्ट साइड दिए गए, सभी ऑप्शन को एक एक करके आपलोगो को फील करना होगा।
- लेफ्ट साइड बार में दिए गए, 3rd ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना अपना डिजिलॉकर से सत्यापन कर ले।
उसके बाद, आप अगला सेक्शन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पर क्लिक कर दे, क्लिक करते ही, एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगी, उन सारे ऑप्शन को आपको फील करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक और इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगी, जिसमे आपको कई सेक्शन दिखाई देंगे जैसे कि , इन सभी सेक्शन को एक-एक करके सभी जानकारी फील कर ले।
सारे ऑप्शन को फील करने के बाद, आपके सभी सेक्शन पर ग्रीन टिक लग जायेगा, जो आप निचे स्क्रीन पर देख सकते हो।
- इसके बाद, आप Update बटन पर क्लिक करके, अगला सेक्शन फोटो अपलोड करें के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करना होगा।
- फिर इसी तरह, आपको बाकी सभी सेक्शन को एक-एक करके फील करना होगा जैसा कि-
- आवेदन पत्र को संशोधित करें।
- आय एवं जाति प्रमाणीकरण हेतु।
- प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डाले।
- एनसीपीआई सत्यापन करें।
- हाई स्कूल रोलनंबर प्रमाणीकरण हेतु।
- जांच हेतु आवेदन पत्र करे।
- जांच के उपरांत आवेदन पत्र सबमिट करे।
- इन सभी सेक्शन को पूरा करने बाद, “जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें” ऑप्शन पे क्लिक करके, अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवाना होगा, फिर आपलोगों को अपने कॉलेज से इस आवेदन पत्र की जांच करवाना पड़ेगा।
- सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद, अब आपकी छात्रवृत्ति सुनिश्चित हो जाएगी।
Renewal Candidate:
जो छात्र पिछले साल इस स्कॉलरशिप का लाभ ले चुके हैं, और इस साल उसे रिन्यू कराना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करे–
- रिन्यूअल करने के लिए सबसे पहले, आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर https://scholarship.up.gov.in/ जाना होगा।
- इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज के मेनू सेक्शन में STUDENT ऑप्शन पे टैब करना होगा।
- Student ऑप्शन पर टैब करते ही, आपको और कई ऑप्शन दिखाई देने लगेगी, उनमे से आपको “Renewal Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगी, जिसमे आपको अपना ‘रजिस्ट्रेशन नंबर’, ‘जन्मतिथि’, ‘पासवर्ड’, और ‘कैप्चा कोड’ वगैरह जानकारी डालकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही, आपके स्क्रीन पर एक ऐसा डासबोर्ड खुल जायेगा। जहाँ आपको सिर्फ एनसीपीआई सत्यापन करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। बाकि सभी ऑप्शन पहले से ही फील किये होंगे।
- इसके बाद, आपके पंजीकरण विवरण की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। उसे एक मर्तबा आप ध्यान से पढ़ ले, और फिर Check NPCI Status बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आपलोग, Check NPCI Status बटन पर क्लिक करेंगे, आप रिडिरेक्ट हो के इस वाले होमपेज पेज आ जायेंगे। अब आपलोगों यहाँ पर सभी ऑप्शन कम्पलीट दिखाई देगा।
- इसके बाद, आप जांच के लिए, “संस्था हेतु आवेदन प्रिंट करें” ऑप्शन पर क्लिक करके, आवेदन पत्र का प्रिंट निकल ले।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालवा कर, अंतिम तिथि से पहले आप अपने स्कूल या कॉलेज में जमा कर दे।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज।
Fresh Candidates के लिए | Renewal Candidates के लिए |
---|---|
बैंक पासबुक | अपना रजिस्ट्रेशन नंबर |
इनरोलमेंट नंबर | पासवर्ड |
2 पासपोर्ट साइज फोटो | शैक्षणिक विवरण संबंधी दस्तावेज |
शैक्षिक योग्यता के मार्कशीट | फीस रसीद |
पैन कार्ड | आधार कार्ड |
आधार कार्ड | फोटो ग्राफ |
आय प्रमाण पत्र | हस्ताक्षर |
जाति प्रमाण पत्र | |
निवास प्रमाण पत्र | |
फीस रसीद | |
पंजीयन क्रमांक | |
आधार नंबर | |
मोबाइल नंबर | |
बैंक खाता | |
ई-मेल आईडी |
Conclusion
इस लेख में मेने, आपको UP Scholarship Registration और आवेदन करने का पूरी परिक्रिया आसान स्टेप्स में बताया हूँ, फ्रेश और रिन्यूअल छात्रों दोनों के लिए प्रक्रियाएं थोड़ी अलग-अलग हैं लेकिन आप, हमारी इस स्टेप बय स्टेप गाइड की मदद से आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं।