PFMS Portal से UP Scholarship Status कैसे चेक करें, जानें पूरी प्रक्रिया?

अक्सर UP स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर स्टेटस अपडेट होने में देरी होती है, जिससे छात्रों के मन ये बना रहता है कि मेरी स्कॉलरशिप अभी कहा तक पहुंची है, इस समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा PFMS (Public Financial Management System) पोर्टल को बनाया है, इस पोर्टल के जरिये से छात्र अपने कुछ बेसिक डिटेल्स डाल करके आसानी से अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस और अन्य सरकारी योजनाओं के भुगतान को रियल-टाइम में चेक कर सकते हैं। 

Pfms पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच करने का इमेज  ।

इस आर्टिकल में, हम आपको PFMS पोर्टल के माध्यम से UP Scholarship Status चेक करने की स्टेप-बय स्टेप गाइड करेंगे, और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में विस्तार से बताएँगे।, ताकि आप बिना परेशानी के आसानी से अपनी स्कॉलरशिप की current status देख सकते हो।

Check UP Scholarship Status 2024-2025- परिचय

Scholarship NameUP Scholarship
Offered ByUttar Pradesh Government
Official Portalpfms.nic.in
इस पोर्टल का उपयोगUP स्कॉलरशिप स्टेटस को रियल टाइम में अपडेट प्रदान करना।
Application Start1 July, 2024
Last date to submit December 20, 2024
Official Websitescholarship.gov.in

PFMS पोर्टल से अपना UP Scholarship का Status कैसे Check करें 

यदि आपने UP Scholarship online अप्लाई कर दी है अब आप PFMS पोर्टल के जरिये से अपने स्कॉलरशिप का करंट स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है, मैने नीचे आपको आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड किया हूँ, बस आप इन सभी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना स्कॉलरशिप का करंट स्टेटस चेक कर सकते है

1. अपने स्कॉलरशिप की ‘Status check’ करने के लिए, सबसे पहले आप PFMS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं – https://pfms.nic.in/.

2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Know Your Payment” के ऑप्शन पर click करे। जो आप निचे दिए गए screenshot से देख सकते है।

Simple easy steps 72

3. “Know Your Payment” के ऑप्शन पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगी, जहां आपको निचे दिए गए ये सभी जानकारियां भरनी होंगी: 

  • अपना बैंक का नाम
  • अपना बैंक अकाउंट नंबर
  • कैप्चा कोड
Simple easy steps 73

4. इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद, आप search button पर क्लिक कर दे, जैसे ही आप serach बटन पर क्लिक करेंगे तो, आपके आधार कार्ड से लिंक  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर आप ‘Verify OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पहचान को वेरीफाई कर ले।

5. अब आपके सामने आपके बैंक खाते का पूरा विवरण आ जाएगा। इसमें आप देख सकते हैं:

  • आपकी स्कॉलरशिप की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है या नहीं।
  • भुगतान ट्रांसफर होने की तारीख क्या है।
  • कुल कितनी राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है। 

इस सरल और आसान गाइड को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से PFMS Portal के जरिये आप अपना UP स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

PFMS Portal क्या है?

यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन डिजिटल पोर्टल है, PFMS का फुल फॉर्म Public Financial Management System है, यह एक वेब पर आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऍप्लिकेशन है.

इस Portal को बनाने का उद्देश्य, सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि का सही रिकॉर्ड रखना और उसकी निगरानी करना है। उत्तर प्रदेश के छात्र भी इस पोर्टल का उपयोग करके अपनी स्कॉलरशिप का स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते है

Conclusion

इस आर्टिकल में, मैने आपको PFMS पोर्टल के जरिये यूपी स्कॉलरशिप के स्टेटस चेक करने का आसान गाइड प्रदान किया हूँ इस गाइड को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपने स्कॉलरशिप का रियल टाइम स्टेटस, भुगतान ट्रांसफर होने की तारीख और आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई भुगतान की राशि रियल-टाइम में देख सकते हैं। 

FAQs

उत्तर:- PFMS Portal यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन डिजिटल पोर्टल है, PFMS का फुल फॉर्म Public Financial Management System है,

उत्तर:- सबसे पहले, आप PFMS वेबसाइट पर जाएं, “Know Your Payment” पर टैब करें, सभी जानकारी को भरें और OTP वेरिफाई करके अपनी स्क्रीन पर स्कॉलरशिप की स्टेटस देखें।